ये 3 चमत्कारी मंत्र जीवन के सारे दुख-संकट कर देंगे दूर, मिलेगी बरकत

न्यूज डेस्क: इंसान के जीवन में मंत्र का स्थान सबसे उच्च माना जाता हैं। शास्त्रों के अनुसार कुछ मंत्रों में इतनी शक्ति होती हैं की इससे इंसान के दुख-संकट सब दूर हो जाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे मंत्र के बारे में जिससे जीवन में बरकत आएगी और सभी दुख-दर्द समाप्त हो जाएंगे। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
ये 3 चमत्कारिक मंत्र जीवन के सारे दुख-संकट कर देंगे दूर, मिलेगी बरकत। 
1 .इस वर्ष धन लाभ के लिए राहु की उपासना करें. एक स्टील का छल्ला जरूर धारण करें. साथ ही नित्य सायं "ॐ रां राहवे नमः" का जप करें. नियमित रूप से कुत्तों को रोटी, ब्रेड या बिस्कुट खिलाएं.

2 .भगवान गणपति बुद्धि और समझदारी के देवता हैं. इनकी पूजा उपासना करके कोई भी अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति कर सकता है. बुधवार के दिन सुबह के समय ''ॐ बुद्धिप्रदाये नमः'' मन्त्र का 108 बार जाप करें.

3 .अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्य की उपासना करें. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें. साथ ही नियमित रूप से "नमः शिवाय" का जप करें. इस वर्ष स्वस्थ रहने के लिए खान पान का ध्यान रखें.

0 comments:

Post a Comment