जानिए पटना, गया, भागलपुर में फल, सब्जियों के दाम

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, गया, भागलपुर में फल सब्जियों के दाम करीब-करीब बराबर चल रहें हैं। हलांकि पटना की मंडियों में फल सब्जियों के दाम गया और भागलपुर की मंडियों से कुछ ज्यादा हैं। पटना में फल-सब्जियों के दाम पहले से महंगा हो गया हैं। 

सब्जी बेचने वाले लोगों का कहना है की दीवाली छठ तक पटना में सब्जियों के दाम महंगे रहेंगे। छठ के बाद इसके दामों में गिरावट होगी और फिर लोगों को सस्ती सब्जियां मिलेगी। फिलहाल अभी महंगी सब्जियों से ही काम चलाना पड़ेगा। 

पटना की मंडियों में सब्जियों के दाम?

परवल 50 रुपये किलो। 

भिंडी 40 रुपये किलो 

मूली 30 रुपये किलो। 

करेला 40 रुपये किलो। 

बोड़ा 50 रुपये किलो। 

बीन्स 50 रुपये किलो। 

प्याज 35 रुपये किलो। 

नेनुआ 40 रुपये किलो। 

बैंगन  60 रुपये किलो। 

टमाटर 50 रुपये किलो। 

लाल साग 30 रुपये किलो। 

पालक साग 30 रुपये किलो 

धनिया पत्ता 300 रुपये किलो। 

शिमला मिर्च 100 रुपये किलो। 

पटना की मंडियों में फल के दाम?

सेब 100 रुपये किलो। 

खीरा 50 रुपये किलो 

संतरा 100 रुपये किलो। 

गाजर 60 रुपये किलो। 

अंगूर 180 रुपये किलो। 

शरीफा 100 रुपये किलो। 

अनानास 80 रुपये किलो। 

अनार 100 रुपये किलो। 

मोसमी 100 रुपये किलो। 

अमरूद 80 रुपये किलो। 

0 comments:

Post a Comment