हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत इन 5 शहरों की हवा सबसे खराब

न्यूज डेस्क: हरियाणा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई शहरों की हवा बेहद खराब जोन में चली गई हैं। जिससे इन शहरों में लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं। 

खबर के अनुसार पटाखों और पराली जलाने के कारण हरियाणा के पांच शहरों की हवा सबसे खराब हैं। जबकि 11 शहरों की हवा में भी प्रदूषण का लेवल अधिक पाया गया हैं। ऐसे में लोगों को घर से निकलने के दौरान मास्क लगाने की सलाह दी जा रही हैं।

आपको बता दें की हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, चरखी दादरी,धारूहेड़ा और बल्लभगढ़ शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब हैं। इन शहरों में AQI लेवल 300 के पार चला गया हैं। जो इंसान के हेल्थ के लिए बेहद खराब माना जा रहा हैं।

वहीं हरियाणा के अंबाला, सोनीपत, करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र, बहादुरगढ़, जींद, भिवानी, फतेहाबाद और मानेसर में भी AQI लेवल 200 के पास हैं। इन शहरों की हवा भी अच्छी नहीं हैं। वहीं हरियाणा के अन्य शहरों में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment