बिहार के पटना, भागलपुर, मुंगेर समेत इन जिलों में डेंगू का कहर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, भागलपुर, मुंगेर समेत कई जिलों में डेंगू का कहर जारी हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई हैं तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी जिलों में अलर्ट पर हैं। 

खबर के अनुसार शुक्रवार को राजधानी पटना में डेंगू के 214 नये मरीज मिले हैं। जिससे पटना में डेंगू का आंकड़ा 5281 के पार पहुंच गया है। इसे ध्यान में रखते हुए पटना के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

वहीं शुक्रवार को भागलपुर में डेंगू के नौ संदिग्ध मरीज मिले हैं। वहीं जिले के मायागंज में फिलहाल डेंगू के 38 मरीज का इलाज चल रहा हैं। इसमें भागलपुर के 20, मुंगेर के सात, खगड़िया के चार, बांका के तीन, कटिहार के एक, सुपौल के एक मरीज शामिल हैं।

आपको बता दें 48 घंटों में मुंगेर सदर अस्पताल में एलाइजा जांच किये गये कुल 93 सैंपल में 76 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। इससे मुंगेर में डेंगू मरीजों की आंकड़ा 461 पहुंच गया हैं। यहां डेंगू के प्रसार को देखते हुए लोगों को मच्छरों से सावधान रहने को कहा जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment