मेरठ : यूपी के कई गांवों में 24 घंटे मिलेगी बिजली

मेरठ :  उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई गांवों में अब शहरों की तरह बिजली दी जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। इससे इन गांवों के लोगों को काफी लाभ होगा। 

खबर के अनुसार नगर निगम सीमा विस्तार के बाद जो गांव शहरी क्षेत्र में शामिल हो गए, उन गांवों में फीडर अलग कराकर, नई लाइनें बनाकर, बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा हैं। बहुत जल्द इसे मुख्यालय भेजा जायेगा।

आपको बता दें की पीवीवीएनएल एमडी अरविंद मल्लप्पा का कहना है कि मेरठ नगर निगम सीमा विस्तार के बाद कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अभी बिजली की आपूर्ति गांव के हिसाब से 18 घंटे हो रही हैं। लेकिन बहुत जल्द यहां भी शहरों की तरह बिजली आपूर्ति होगी। 

दरअसल उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे की बिजली आपूर्ति की जाती हैं। वहीं शहरी इलाके में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का प्रबधन हैं। लेकिन नगर निगम सीमा विस्तार के बाद जो गांव शहरी क्षेत्र में शामिल हुए हैं उन गांवों में बहुत जल्द 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment