अयोध्या जिले में कल से समर्थन मूल्य पर होगी धन की खरीद

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या जिले में कल से समर्थन मूल्य पर धन की खरीद की जाएगी। इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिन किसानों ने पंजीकरण कराया हैं वो किसान अपना धान बेच सकते हैं। 

खबर के अनुसार धान की खरीद को लेकर डीएम की ओर से एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंन्द्र कुमार सिंह को जिला खरीद अधिकारी नियुक्त किया गया है। अयोध्या जिले में एक नवंबर से लेकर 28 फरवरी तक यहां धान की खरीद की जाएगी।

आपको बता दें की डीएम ने निर्देश देते हुए कहा है की 24 घंटे में किसानों का सत्यापन कराकर 48 घंटे में बिक्री किए गए धान का भुगतान किसान के बैंक खाते में कराएं, ताकि किसानों को बिक्री किये गए धानों का पैसा जल्द से जल्द मिल सके। 

अयोध्या जिले में धान की बिक्री को लेकर 48 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सभी क्रय केन्द्र प्रात: नौ बजे से सायंकाल पांच बजे तक खुले रहेंगे। इस अवधि में किसान अपने धन को बेच सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

0 comments:

Post a Comment