अमेरिका में हर नोट की अलग कहानी, देखें हर डॉलर पर किसकी तस्वीर

नई दिल्ली : जिस तरह से भारतीय नोट पर महात्मा गाँधी की तस्वीर होती हैं। उसी तरह से अमेरिकी डॉलर पर भी कई वक्तियों की तस्वीर छपी होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से ताकि सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल सके।

अमेरिका में हर नोट की अलग कहानी, देखें हर डॉलर पर किसकी तस्वीर?

1 .दो डॉलर के अमेरिकी नोट पर अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन की तस्वीर छपी है। जबकि इसके पीछे आजादी की घोषणा की तस्वीर छपी है। 

2 .पांच डॉलर के अमेरिकी नोट पर अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन की तस्वीर है। जबकि पिछले हिस्से पर लिंकन मेमोरियल की तस्वीर छपी है। 

3 .दस डॉलर के अमेरिकी नोट पर अमेरिकी ट्रेजरी के पहले सचिव एलेक्जेंडर हेमिल्टन की तस्वीर है। जबकि पिछले हिस्से पर अमेरिकी ट्रेजरी बिल्डिंग की तस्वीर छपी हैं। बाद में स्टेचू ऑफ लिबर्टी की तस्वीर जोड़ी गई।

4 .बीस डॉलर के अमेरिकी नोट पर अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन की तस्वीर है। जबकि पिछले हिस्से पर व्हाइट हाउस की तस्वीर है। 

5 .50 डॉलर के अमेरिकी नोट पर 18वें अमेरिकी राष्ट्रपति उलिसिस एस ग्रांट की तस्वीर है। जबकि इसके पिछले हिस्से पर अमेरिकी संसद की तस्वीर हैं। 

6 .100 डॉलर के अमेरिकी नोट अमेरिका के बेंजामिन फ्रेंकलिन की तस्वीर है। जबकि पिछले हिस्से पर Independence Hall की तस्वीर छापी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment