रूस और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर, पढ़ें एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन का युद्ध जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा हैं वैसे-वैसे अमेरिका और रूस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही हैं। एक और रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ अटेक कर रहा हैं तो दूसरी और अमेरिका अपनी हथियारों से यूक्रेन की मदद कर रहा हैं। ऐसे में ऐसी संभावना है कहीं रूस और अमेरिका के बीच टकराव की स्थिति ना उत्पन हो जाये।

एक रिपोर्ट की मानें तो रूस और अमेरिका दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं और दोनों की मिलेट्री पावर भी अधिक हैं। ऐसे में दोनों देश एक दूसरे से टकराने से बचेंगे। लेकिन युद्ध के हालात में कुछ भी कहा नहीं जा सकता हैं। ऐसे में आज हम जानने की कोशिश करेंगे की रूस और अमेरिका में कौन देश ज्यादा ताकतवर हैं।

रूस और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर?

1 .इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (आइआइएसएस) की वार्षिक रिपोर्ट द मिलिट्री बैलेंस 2022 के अनुसार अमेरिका का रक्षा बजट 715 बिलियन डॉलर हैं। जबकि रूस का रक्षा बजट 62.2 बिलियन डॉलर हैं।

2 .रूस के पास बैलिस्टिक-मिसाइल परमाणु-संचालित पनडुब्बी की संख्या 11 हैं। जबकि अमेरिका के पास 14 हैं। 

3 .रूस के पास क्रूजर, डिस्ट्रॉयर और फ्रिगेट्स की संख्या 31 हैं। जबकि अमेरिका के पास 113 हैं। 

4 .रूस के पास अटैक/गाइडेड मिसाइल सबमरीन की संख्या 38 हैं। जबकि अमेरिका के पास 51 हैं। 

5 .रूस के पास अटैक हेलीकॉपटर 399 हैं। जबकि अमेरिका के पास 740 हैं। 

6 .रूस के पास बॉम्बर एयरक्राफ्ट 76 हैं। जबकि अमेरिका के पास 66 हैं। 

7 .रूस के पास मिसाइल लॉन्चर (आईसीबीएम) 339 हैं। जबकि अमेरिका के पास 400 हैं। 

8 .रूस के पास परमाणु बम की संख्या 6250 हैं। जबकि अमेरिका के पास 5550 हैं।

9 .रूस के पास मानव रहित विमान की संख्या 50 हैं। जबकि अमेरिका के पास 416 हैं।

10 .स्पेस में सेटेलाईट मार गिराने की तकनीक रूस और अमेरिका दोनों देश के पास हैं।

0 comments:

Post a Comment