लखनऊ और हापुड़ जिले में 31 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ और हापुड़ जिले में 31 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार 31 अक्टूबर को लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में महिला स्पेशल रोजगार मेला आयोजित होगा। इस मेला में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के तहत 100 पद पर महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। आईटीआई पास 20 से 30 साल की इच्छुक महिलाएं इस रोजगार मेला में उपस्थित हो सकती हैं। 

वहीं 31 अक्टूबर को ही उत्तर प्रदेश के एसएस इंटर कॉलेज हापुड़ में सुबह 9:00 बजे से जनपद स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेला में युवाओं को उनकी योग्यता के तहत नौकरी दी जाएगी। इच्छुक युवा इस रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन : इस रोजगार मेला में उपस्थित होने के लिए युवा वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जा कर ऑनलाइन का द्वारा रजिस्ट्रेशन करें और फिर अपने सभी दस्तावेजों को लेकर रोजगार मेला में उपस्थित होकर नौकरी प्राप्त करें।

0 comments:

Post a Comment