सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, कानपुर समेत 17 जगहों पर गंगाजल की गुणवत्ता सबसे खराब

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में गंगा नदी की सफाई के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। साथ ही साथ सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, कानपुर समेत 17 जगहों पर गंगाजल की गुणवत्ता सबसे खराब हैं।

खबर के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अगुवाई में गठित ओवर साइट समिति ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पेश अपनी रिपोर्ट में तरह इसका खुला किया हैं। जिससे ये पता चलता हैं की यूपी के कई इलाकों में गंगाजल की स्थिति अच्छी नहीं हैं। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर गंगाजल की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए हर माह 30 जगहों से नमूने लेकर जांच की जा रही है। लेकिन अबतक हुए जाँच में कई जगहों पर गंगाजल की गुणवत्ता खराब पाई गई हैं, जो की चिंताजनक हैं। 

जानकार बताते हैं की गंगा नदी की गुणवत्ता खराब होने का सबसे बड़ी बजह गंगा में नालों का गिरना हैं। गंगा में प्रदेश में 301 नालों गिरते हैं। इसमें से 156 नालों से दूषित पानी बिना शोधन के गंगा में गिरते हैं। इससे गंगाजल की गुणवत्ता खराब हो रही हैं। 

इन जगहों पर गंगाजल खराब : यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, कानपुर, फरूखाबाद, कन्नौज समेत 17 जगहों पर गंगाजल की गुणवत्ता खराब स्थिति में हैं।

0 comments:

Post a Comment