यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत 12 जिलों में बनेंगे नये ओवरब्रिज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत 12 जिलों में नये ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार यूपी के 12 जिलों में रेलवे क्रासिंगों पर जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए सड़क, परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में 13 रेलवे फाटकों पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की मंजूरी दे दी हैं।

आपको बता दें की 832 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपये की लगत से उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में 13 नये ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इस ब्रिज के निर्माण होने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही साथ उनका आवागवन भी सुगम हो जायेगा।

यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत 12 जिलों में बनेंगे नये ओवरब्रिज?

प्रयागराज जिले में एलसी नंबर 76 आईईआरटी फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा।

गोरखपुर जिले में आनंदनगर रेलखंड पर एनसी नंबर 14सी पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

जौनपुर जिले में वाराणसी मार्ग पर स्थित एलसी नंबर 4ए पर फोर लेन ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

वाराणसी जिले में जंसा-रामेश्वर मार्ग पर एलसी नंबर 13 पर दो लेन का ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

बरेली जिले में फतेहगंज पूर्वी-दातागंज मार्ग पर एनसी नंबर 344सी पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

मुरादाबाद जिले में मुरादाबाद-चंदौली मार्ग स्थित एलसी नंबर 01ए पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा।

सीतापुर जिले में बिस्वां-सीतापुर स्टेसन के बीच दो लेन एलसी नंबर 58बी पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

सीतापुर जिले में नऊपलापुर-कासराला मार्ग पर दो लेन एलसी नंबर 89बी पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

लखनऊ जिले में गोसाईंगंज-बनी-मोहन मार्ग पर चार लेन एलसी नंबर 188 पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

चंदौली जिले में चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर पर एनसी नंबर 102 पर दो लेन का ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

शाहजहांपुर जिले में कटरा-निगाही मार्ग पर स्थित एलसी नंबर 341 पर दो लेन का ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

कानपुर देहात जिले में रायपुर-सरवनकसेड़ा मार्ग स्थित एलसी नंबर 227सी (2ई) पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment