पटना के लोग करें फल और सब्जी की खेती, सरकार देगी 50% सब्सिडी

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना में रहने वाले लोग अपने घर की छत पर फल और सब्जी की खेती कर सकते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। बागवानी निदेशालय के मुताबिक, पटना के शहरी क्षेत्र के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार के द्वारा छत पर बागवानी करने के लिए टेरेस फार्मिंग के तहत 50,000 रुपए इकाई लागत पर 50% की सब्सिडी दी जाती है। इसको लेकर बिहार कृषि विभाग के बागवानी निदेशालय ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। 

आपको बता दें की टेरेस फार्मिंग के तहत फल और सब्जियों को बोरी, ट्रे और मटके तथा गमलों में मिट्टी के अंदर लगाया जाता है। इसे लगाने में करीब-करीब 50 हजार रुपये खर्च आते हैं। इसमें 50 प्रतिशत पैसा बिहार सरकार के द्वारा दी जाती हैं।

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप अपने घर की छत पर टेरेस फार्मिंग करना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 28 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment