गाजियाबाद में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। जनवरी महीने से इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण की योजना पर वर्ष 2015 से काम कर रहा है। इसके किये यूपीसीए ने कुल 32.5 एकड़ जमीन में 22 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनाने की योजना तैयार की हैं।

आपको बता दें की साल 2023 के जनवरी महीने से इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो सकता हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद अगले दो महीने में दूर होने की संभावना हैं।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के हस्तक्षेप के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बीच विवाद खत्म होने वाला हैं। जल्द ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा यहां स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment