खबर के अनुसार पटना के राजबंशीनगर में शुक्रवार की सुबह 11 बजे एक्यूआइ 310 दर्ज किया गया हैं। जबकि बेगूसराय और सिवान में भी एक्यूआइ लेवल 300 से पार हैं जबकि अन्य कई शहरों में भी एक्यूआइ लेवल 200 के पार चला गया हैं।
आपको बता दें की वातावरण में बढ़ रही नमी एवं सड़कों पर उड़ रहे धूलकण के कारण वायु की गुणवत्ता खराब हो रही है। इसका सीधा असर इंसान की सेहत पर पड़ रहा हैं। इससे इंसान के शरीर में सांस से संबंधित परेशानियां जन्म ले सकती हैं।
दरअसल जब किसी शहर में वायु की गुणवत्ता यानि की एक्यूआई 100 के पार चला जाता हैं तो उस शहर की हवा को इंसान की सेहत के लिए खराब माना जाता हैं। हालांकि बिहार के ज्यादातर बड़े शहरों में एक्यूआई 200 के पार चला गया हैं।
बिहार के पटना, बेगूसराय, सीवान, समेत 15 शहरों की हवा 'बहुत खराब'?
मोतिहारी में एक्यूआई 348,
सिवान में एक्यूआई 331,
बेगूसराय में एक्यूआई 314,
पटना में एक्यूआई 310,
बेतिया में एक्यूआई 297,
दरभंगा में एक्यूआई 294,
सहरसा में एक्यूआई 288,
कटिहार में एक्यूआई 277,
मुजफ्फरपुर में एक्यूआई 275,
हाजीपुर में एक्यूआई 266,
छपरा में एक्यूआई 260,
अररिया में एक्यूआई 253,
पूर्णिया में एक्यूआई 235,
गया में एक्यूआई 206,
बिहारशरीफ में एक्यूआई 201,
0 comments:
Post a Comment