भारत के 3 सबसे घातक हथियार, जिससे खौफ खाता है चीन?
1 .अग्नि-V : बता दें की अग्नि-5 एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) है जिससे चीन सबसे ज्यादा खौफ खाता हैं, इसकी चर्चा चीनी मीडिया में सबसे ज्यादा होती हैं। दरअसल इस मिसाइल की रेज 8000 किलो मीटर के आस-पास बताई जाती हैं और ये अपने साथ परमाणु हथियार ले जा सकता हैं। सबसे बड़ी बात यह है की यह मिसाइल चीन के किसी भी इलाके को टारगेट कर सकता हैं।
2 .ब्रह्मोस : भारत के ब्रह्मोस मिसाइल को दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक मिसाइल माना जा रहा है। इसकी रफ़्तार 2.8 मैक (4321 किलोमीटर प्रतिघंटा) है। इसे किसी भी एयरडिफ़ेंस सिस्टम से रोकना आसान नहीं हैं। इस मिसाइल की चर्चा दुनिया के सभी देशों में होती हैं। इसे भारत और रूस के इंजीनियरों ने मिलकर बनाया हैं।
3 .सुखोई एसयू-30 एमकेआई : सुखोई एसयू-30 एमकेआई फोर्थ जनरेशन का सबसे बेस्ट फाइटर जेट हैं। राफेल से पहले तक इसे भारतीय वायुसेना का सबसे ताकतवर फाइटर जेट माना जाता था। वर्तमान में भारतीय एयरफोर्स के पास 272 सक्रिय सुखोई एसयू-30 एमकेआई फाइटर जेट मौजूद हैं।
0 comments:
Post a Comment