खबर के अनुसार बीते तीन दिनों के अंदर लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से डेंगू के 52 मरीज मिले हैं। जिन इलाकों से डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं। वहां एंटीलार्वा के छिड़काव संग फॉगिंग भी कराई जा रही हैं, ताकि डेंगू के प्रकोप को रोका जा सके।
वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में भी डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में अलर्ट पर हैं। कानपुर में भी डेंगू के 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे यहां डेंगू संक्रमितों की संख्या 100 के पार चली गयी हैं।
अगर आप बाराबंकी की करें तो अकेले बाराबंकी में ही गुरुवार को डेंगू के 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में अलर्ट पर हैं तथा लोगों से अपील की जा रही हैं की लोग मच्छरों से सावधान रहें तथा अपने आस-पास पानी जमने ना दें।
0 comments:
Post a Comment