दिल्ली और पटना के बीच विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन

न्यूज डेस्क: छठ के मौके पर ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से पटना के लिए विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं। इस ट्रेन का परिचालन दिल्ली और पटना के बीच में शुरू हो गया हैं। यात्रीगण इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। 

बता दें की छठ के मौके पर बिहार जानें वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही हैं। वहीं छठ बाद भी बिहार से दिल्ली या अन्य शहरों में जानें के लिए भीड़ देखने को मिलेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के बीच विशेष राजधानी एक्सप्रेस (02250/02249) 22, 25 और 27 अक्टूबर को भी नई दिल्ली से पटना के बीच चलाने की घोषणा की थी। रेलवे के द्वारा अब 2 नवंबर को भी इसका परिचालन किया जायेगा।

दिल्ली से पटना के लिए विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन?

1 .नई दिल्ली से यह विशेष राजधानी एक्सप्रेस दो नवंबर को शाम 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी। 

2 .पटना से यह विशेष राजधानी एक्सप्रेस तीन नवंबर को रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

ट्रेन का स्टॉपेज :  कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन।

0 comments:

Post a Comment