पटना से दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट, शेड्यूल जारी

न्यूज डेस्क: फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु समेत कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर विंटर शिड्यूल जारी किया गया है। 

बता दें की इस बार के विंटर शेड्यूल में पटना से देवघर के लिए भी फ्लाइट स्टॉल मिला हैं। वहीं पटना से दिल्ली के लिए प्रतिदिन 18 फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया हैं। जबकि पटना से रांची के लिए प्रतिदिन 2-2 फ्लाइट का संचालन किया जायेगा।

वहीं इस विंटर शिड्यूल में पटना से स्पाइसजेट की सूरत के बीच भी सीधी उड़ान शुरू हाेने वाही हैं। यह फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन स्पाइसजेट ने एकबार फिर से इस रूट पर विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया हैं। 

विमानों का शेड्यूल।  

पटना-बेंगलुरू-पटना के लिए 4 जोड़ी विमान। 

दिल्ली-पटना- दिल्ली के बीच 18 जाेड़ी विमान।

पटना-अहमदाबाद-पटना के लिए 3 जोड़ी फ्लाइट। 

पटना-मुंबई और पटना-काेलकाता के लिए 6-6 फ्लाइट। 

चेन्नई, हैदराबाद, गुवाहाटी , पुणे व रांची के लिए 2-2 फ्लाइट। 

देवघर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत व अमृतसर के लिए 1-1 फ्लाइट।

0 comments:

Post a Comment