लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू, कांथा के पास बनेगा टोल प्लाजा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार से लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो गया हैं। पीएनसी के प्रशासनिक अधिकारी उदित जैन ने इसके बारे में जानकारी दी हैं। 

खबर के अनुसार 2800 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण दो फेज में किया जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे छह लेन का बनेगा, लेकिन इसकी डिजाइन आठ लेन की बनाई गई है। भविष्य में इस एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई बढ़ाई जा सकती हैं। 

आपको बता दें की यह लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे उन्नाव के 32 गांवों से गुजरेगा। वहीं उन्नाव जिले के कांथा गांव के पास टोल प्लाजा बनाया जायेगा। यहां से गुजरने वाली वाहनों को इस जगह पर टोल प्लाजा देना होगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं। 

हालांकि करौंदी गांव में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई हैं। यहां के किसान उचित मुआवजा न मिलने की बात कहकर जमीन देने से इंकार कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन के द्वारा किसानों से बातचीत की जा रही हैं। जल्द ही इस समस्या को खत्म किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment