घर की दीवारों में लग गई हैं दीमक, इन घरेलू नुस्‍खों से पाएं छुटकारा

आज के वर्तमान समय में कई लोगों के घरों में दीमक लगने की समस्या हैं। एक बार अगर किसी चीज में दीमक लग जाए तो उसे निकालना बहुत मुश्किल होता है। इससे घर के फर्नीचर के साथ साथ लकड़ी से बने सभी प्रकार के सामान खराब हो जाते हैं।

बता दें की घर की दीवारों में लगे दीमक को खत्म करने के लिए आप कई तरह के घरेलु उपाय आजमा सकते हैं और अपने घर की दीवारों और फर्नीचर को दीमक से बचा सकते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

घर की दीवारों में लग गई हैं दीमक, इन घरेलू नुस्‍खों से पाएं छुटकारा?

1 .घर की दीवारों पर दीमक को खत्म करने के लिए नींबू का सिरका बहुत ही असरदार है। आप दीमक के पास नीबू का सिरका डालें। इससे धीरे-धीरे दीमक खत्म हो जायेगा। 

2 .लाल मिर्च पाउडर भी दीमक को खत्म करने में कारगर साबित होता हैं। अगर किसी जगह पर दीमक लगा हैं वहां लाल मिर्च का पाउडर डाल दें। इससे दीमक खत्म हो जायेगा। 

3 .घर में लकड़ी के किसी भी सामान में दीमक लग गई है तो आप नीम के तेल का इस्तेमाल करें। आप लकड़ी पर नीम का तेल डालें इससे दीमक खत्म होगा। 

4 .नमक और गर्म पानी को आपस में मिलकर एक बोतल में भर लें और फिर उसे दीमक वाले स्थान पर स्प्रे करें। इससे दीमक खत्म होगा।

0 comments:

Post a Comment