जहरीली हवा की गिरफ्त में गाजियाबाद, कानपुर समेत 10 बड़े शहर

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, लखनऊ, बागपत समेत करीब 10 शहर जहरीली हवा की गिरफ्त में आ रहे हैं। इन शहरों में प्रदूषण का लेवल आसमान छू रहा हैं। 

खबर के अनुसार गाजियाबाद के कई इलाकों में प्रदूषण के लेवल AQI 300 के पार चला गया हैं। वहीं हाल नोएडा, बागपत, मेरठ आदि शहरों का भी हैं। वायु में धूल-कण की मात्रा बढ़ने से इन शहरों की हवा भी पूरी तरह से खराब होती जा रही हैं।

जानकारों की मानें तो हल्की ठंड शुरू होने के कारण कई बड़े शहरों में धूल-कण जमीनी सतह से 30 मीटर ऊंचाई तक ही सीमित है। जिसके कारण हवा में धूल-कण की मात्रा बढ़ गई हैं। इससे प्रदूषण के लेवल में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही हैं।

जहरीली हवा की गिरफ्त में गाजियाबाद, कानपुर समेत 10 बड़े शहर?

गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में एक्यूआई 372,

कानपुर के किदवई नगर में एक्यूआई 290, 

आगरा में संजय पैलेस में एक्‍यूआई 257, 

लखनऊ के लालबाग में एक्‍यूआई 291,

मेरठ के जयभीम नगर क्षेत्र में एक्यूआई 252,

प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में एक्यूआई 229,

गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में एक्यूआई164, 

बागपत के सरदार पटेल इंटर कॉलेज में एक्यूआई 307,

नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 380 दर्ज किया गया हैं।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में 359 एक्यूआई दर्ज हुआ। 

0 comments:

Post a Comment