UP में शिक्षकों को तोहफा, शहर में होगा तबादला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का नगर क्षेत्र के स्कूलों में तबादला किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में 10 वर्ष तक की सेवा दे चुके शिक्षकों को नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। हालांकि जहां दो या उससे कम शिक्षक हैं। वो स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें की इन टीचरों को ट्रांसफर करने के लिए एनआइसी की मदद से वेबसाइट पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे। 

तबादला के लिए ऐसे बनेगा मेरिट लिस्ट?

एकल अभिभावक होने पर 10 अंक मिलेंगे।

अध्यापक अगर महिला है तो पांच अंक मिलेंगे। 

राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अध्यापकों को पांच अंक मिलेंगे। 

राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को तीन अंक मिलेंगे।

शिक्षक स्वयं दिव्यांग है या उनके पति व अविवाहित बच्चे दिव्यांग हैं तो 10 अंक मिलेंगे। 

शिक्षक जिनके पति या पत्नी सेना व अर्द्धसैनिक बलों में तैनात हैं तो उन्हें 10 अंक मिलेंगे। 

असाध्य रोगों से ग्रस्त शिक्षक स्वयं या उनके पति व अविवाहित बच्चे हैं तो 15 अंक मिलेंगे। 

शिक्षक को सेवा के प्रत्येक वर्ष पूर्ण करने पर एक अंक मिलेगा। इसके अधिकतम 15 अंक होंगे। 

0 comments:

Post a Comment