लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर समेत 42 जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर समेत 42 जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मौजूद हैं। इन जिलों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डेंगू और चिकनगुनिया के साथ स्वाइन फ्लू बेकाबू होने लगा है। प्रतिदिन स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मरीज हैं। 

वहीं डेंगू से भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों की हालात खराब हैं। रविवार को लखनऊ के सरोजनी नगर के माती गांव में तैनात 46 वर्षीय शिक्षिका की डेंगू से मौत हो गई। वहीं 24 घंटे के अंदर लखनऊ में डेंगू के 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

इन जिलों में मौजूद हैं स्वाइन फ्लू के मरीज। 

गाजियाबाद में 110, गौतमबुद्ध नगरमें 107, लखनऊ में 77, 

मुरादाबाद, प्रयागराज, बुलंदशहर, फतेहपुर, बरेली, वाराणसी में दो-दो, 

कानपुर नगर 14, लखीमपुर खीरी में 9, हरदोई व सुल्तानपुर में पांच-पांच,

रायबरेली, अयोध्या, गोरखपुर, हापुड़, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर में तीन-तीन, 

बिजनौर, जौनपुर, आगरा, गोंडा, अलीगढ़, फिरोजाबागद, बलिया, में एक-एक,

उन्नाव, तीसापुर, जालौन, देवरिया, कानपुर देहात, बागपत, बस्ती, बाराबंकी में एक-एक,

अंबेडकर नगर, झांसी, संत कबीर नगर, अमेठी, आजमगढ़, सहारनपुर, मेरठ और पीलीभीत में एक-एक मरीज मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment