यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत सभी जिलों में 24 घंटे मिलेगी बिजली

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक छठ के मौके पर यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत सभी जिलों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है की  छठ पूजा के अवसर पर 30 व 31 अक्तूबर को यूपी में बिजली की कटौती नहीं की जाएगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। 

आपको बता दें की सीएम के आदेश के बाद उ.प्र. पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने सभी बिजली वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य अभियंताओं को अपने-अपने इलाके में कटौती मुक्त बिजली की आपूर्ति करने को कहा हैं।

वहीं अगर किसी वजह से कही बिजली की आपूर्ति बाधित होती हैं तो उसे तुरंत ही ठीक कर दिया जायेगा। इसको लेकर बिजली कंपनियों के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई साथ ही साथ इसको लेकर मुख्य अभियंताओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment