RBI जारी कर चुका है माता वैष्‍णो देवी की तस्वीर वाला सिक्का

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्‍यमंत्री ने भारतीय नोट पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर छापने को लेकर पीएम मोदी को एक पत्र लिखा हैं। जिसके बाद से देशभर में इस विषय को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं।

हालांकि स्‍वतंत्र भारत में भारतीय नोटों पर किसी देवी या देवता की तस्‍वीर नहीं छपी है। लेकिन भारतीय रिजर्ब बैंक वैष्णो देवी की तस्वीर को 5 और 10 के सिक्कों पर पहले ही जगह दे चुका है। भारत में पांच रुपये के सिक्के पर मां वैष्‍णो देवी की तस्वीर छपी हैं।

बता दें की साल 2013 में भारतीय रिजर्ब बैंक ने श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड की सिल्‍वर जुबिली मनाने के लिए 5 और 10 का सिक्‍का जारी किया था। इस सिक्के पर माता वैष्‍णो देवी का चित्र छपा है। इस सिक्के के एक तरफ माता वैष्‍णो देवी की फोटो है और सिक्‍के पर देवनागरी में 'श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड' छपा हुआ हैं। 

वहीं इस सिक्के पर अंग्रेजी में 'SHRI MATA VAISHNO DEVI SHRINE BOARD' छपा है। यह सिक्का भारतीय रिजर्ब बैंक ने जारी किया था । हालांकि भारत में अभी तक नोट पर किसी भी देवी-देवता की तस्वीर को नहीं छापा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment