बिहार के गया से बैंकाक के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, जानें किराया

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण गया से बैंकाक के बीच फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन 30 अक्टूबर से एकबार फिर गया से बैंकाक की विमान सेवा शुरू हो गयी हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार आज यानि की 30 अक्टूबर रविवार को बैंकाक की थाई एयर एशिया का विमान गया हवाई अड्डा पर लैंड किया। इस दौरान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अग्निशमन कर्मिको द्वारा थाई एयर एशिया को वाटर केनल सैल्यूट दिया गया। 

आपको बता दें की अन्तरराष्ट्रीय विमानों के परिचालन शुरू होने से गया हवाई अड्डा पर सभी अधिकारियों एवं कार्मियों में काफी खुशी देखने को मिली। करीब दो साल के बाद एक बार फिर से गया एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार थाई स्माइल का परिचालन बैंकाक-गया-बैंकाक सेक्टर पर पूरे सप्ताह किया जाना है। गया से बैंकाक के लिए सीधी विमान का किराया 14154 रुपये हैं। वहीं गया से बैंकाक जानें में तीन घंटा पांच मिनट का समय लगेगा।

0 comments:

Post a Comment