खबर के अनुसार पटना जिला प्रशासन ने गंगा के 16 घाटों को खतरनाक घोषित किया हैं। साथ ही साथ लोगों से इन घाटों पर ना जानें की भी अपील की हैं। वहीं पटना के 89 घाट पर अर्घ्य देने के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारी की गई हैं।
आपको बता दें की प्रशासन में सुरक्षित गंगा घाटों के लिए कनेक्टिविटी भी तैयार कर दी है। यहां बैरिकेडिंग से लेकर अन्य तरह के सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं। साथ ही साथ जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर पुलिस को भी तैनात किया गया हैं।
इन 16 गंगा घाटों पर पाबंदी।
कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्र्घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, बांसघाट, नुरूद्दीनगंज घाट, भरहरवा घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टेढ़ी घाट, गड़ेरिया घाट, टीएन बनर्जी घाट, अंटा घाट, महाराज घाट, कंटाही घाट, गुरुगोविंद सिंह कॉलेज घाट और किला घाट।
0 comments:
Post a Comment