गोरखपुर रिंग रोड के लिए इन 26 गांवों में होगा जमीन अधिग्रहण

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गोरखपुर में रिंग रोड के निर्माण को लेकर 26 गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। इसको लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। 

खबर के अनुसार जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन रिंग रोड बाईपास के लिए कई इलाकों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इस दौरान किसानों से आपत्तियां भी मांगी गई हैं। कई किसानों ने मुआवजा को लेकर आपत्ति जताई हैं। 

बता दें की सर्किल रेट को लेकर किसानों की ओर से प्रशासन को कई तरह की समस्या बताई गई हैं। हालांकि प्रशासन के द्वारा किसानों को समझाया जा रहा है कि बैनामे वर्तमान दर पर हो रहे हैं और उसके अनुसार भी मुआवजा का भुकतान होगा। 

दरअसल सदर तहसील क्षेत्र के 26 गांव इस रिंग रोड सड़क में आ  रहे हैं और वहां की जमीन अधिग्रहीत की जानी है। लेकिन इन गांवों के किसानों का कहना है की हमारी जमीन का वर्तमान मूल्य अधिक है जबकि सर्किल रेट पिछले छह वर्षों से नहीं बढ़ा है। इसलिए हमे मुआवजा बढ़ा कर दिया जाये।

0 comments:

Post a Comment