बिहार के पटना से देवघर के लिए सीधी विमान सेवा, शुरू होगी बुकिंग

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से झारखंड के देवघर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो ने डीजीसीए से नई विमान सेवा के लिये विंटर सीजन में स्लॉट ले लिया है। जल्द ही इस रूट पर विमान सेवा का संचालन किया जायेगा।

खबर के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट पटना से देवघर और देवघर से पटना के लिए उड़ान भरेगी। पटना से देवघर के लिए इंडिगो की फ्लाइट दिन में 12.45 बजे टेकऑफ करेगी और आधे घंटे में देवघर पहुंच जाएगी। इससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। 

बता दें की बिहार और झारखंड के लोग काफी दिन से इस रूट पर विमान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थें। अब इंडिगो एयरलाइन्स ने इसकी तैयारी पूरी कर ली हैं। बहुत जल्द तारीख का भी ऐलान कर दिया जायेगा। इस विमान को शिड्यूल में शामिल कर लिया गया है। 

हालांकि किस दिन से टिकट की बुकिंग की जाएगी ये अभी तक कंपनी की ओर से नहीं बताई गई हैं। लेकिन उम्मीद हैं की एक सप्ताह के अंदर ही इस रूट पर विमान के संचालन और टिकटों के बुकिंग के सन्दर्भ में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment