लेकिन दुनिया में कुछ करेंसी ऐसी भी हैं जिसके सामने डॉलर की बोलती बंद हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे दुनिया के पांच सबसे महंगी करेंसी के बारे में जिसके सामने डॉलर और पाउंड दोनों की हालात पतली हैं।
ये है दुनिया की 5 सबसे महंगी करेंसी, जानिए?
1 .कुवैती दिनार: दुनिया की सबसे महंगी करेंसी में कुवैती दिनार पहले नंबर पर हैं। बता दें की तीन डॉलर खर्च करने पर 1 कुवैती दिनार मिलेगा। 1 दीनार की कीमत भारत के करीब 266.41 रुपये के बराबर है।
2. बहरीनी दिनार : दुनिया की दूसरी सबसे महंगी करेंसी बहरीनी दिनार है। डॉलर से मुकाबला करें तो 1 बहरीनी दिनार को खरीदने में आपको 2.66 अमरीकी डॉलर खर्च करने होंगे। वहीं एक बहरीनी दीनार 218.71 भारतीय रुपये के बराबर हैं।
3. ओमानी रियाल: इस लिस्ट में रिसरे नंबर पर ओमानी रियाल का नंबर। एक ओमानी रियाल के लिए आपको 2.6 अमरीकी डॉलर खर्च करने होंगे। भारतीय रुपये में एक ओमानी रियाल की कीमत 214.15 भारतीय रुपये के बराबर हैं।
4. जॉर्डेनियन दिनार: एक जॉर्डेनियन दिनार में आपको करीब 1.41 डॉलर मिलेंगे। यह दुनिया की तीसरी सबसे महँगी करेंसी हैं। वहीं एक जॉर्डेनियन दिनार 116.29 रुपये के बराबर हैं।
5. केमन आइलैंड डॉलर: अगर आप एक केमन आईलैंड डॉलर को खरीदने के लिए आपको 1.22 डॉलर खर्च करना पड़ेगा। वहीं यह 99.94 भारतीय रुपये के बराबर हैं।
0 comments:
Post a Comment