Chhath Puja 2022: जानें पटना, पूर्णिया, भागलपुर में फलों के दाम

न्यूज डेस्क: छठ पूजा के मौके पर पटना, पूर्णिया, भागलपुर में फलों का बाजार सजा हुआ हैं। इन शहरों में फल की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। लेकिन इस साल कई फलों की कीमत आसमान छू रही हैं। हालांकि लोग छठ व्रत के नाम पर महंगी फल की खरीदारी भी खूब कर रहे हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना की मंडियों में इस साल 400 से ज्यादा ट्रक फल पटना आये हैं। इसमें सबसे ज्यादा केला और सेब हैं। वहीं भागलपुर, पूर्णिया और प्रदेश के अन्य शहरों में भी फलों से भरा हुआ ट्रक देश के अन्य इलाकों से यहां आये हैं। 

फल कारोबारी बताते हैं की इस साल बिहार में अधिक मात्रा में लोग छठ व्रत कर रहे हैं। ऐसे में फल की बिक्री अच्छी होने का अनुमान हैं। इस साल सेब और पानीफल का भाव थोड़ा कम हैं, लेकिन अन्य फलों की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोत्तरी हुई हैं।

जानें पटना, पूर्णिया, भागलपुर में फलों के दाम? 

अनार 180 रुपये प्रति किलो। 

अंगूर 200 रुपये प्रति किलो।

अनानास 60-80 रुपये प्रति पीस। 

पानीफल में 30 से 50 रुपये प्रति किलो।

केला 400 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रति कांधी। 

संतरा 1000-1100 रुपये प्रति पेटी (लगभग 25 किग्रा)

सेब 550 रुपये से लेकर 650 रुपये प्रति पेटी(8 से 9 किलो)

0 comments:

Post a Comment