छठ को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा 400 ट्रक फल, जानें भाव

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक छठ को लेकर मुजफ्फरपुर में 400 ट्रक फल पहुंच गया हैं। जिसमे तमिलनाडु से 50 ट्रक नारियल आये हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश से बाजार समिति में 50 ट्रक संतरा आया हैं। 

दरअसल छठ के दौरान फल की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती हैं। फल मंडी के दुकानदारों की माने तो इस बार छठ में 50 करोड़ का कारोबार केवल बाजार समिति के फल मंडी से होने का अनुमान हैं। वहीं जिले के अन्य मंडियों में भी फल की खूब बिक्री होने वाली हैं। 

आपको बता दें की कोरोना के कारण दो साल बाद बिहार में छठ की बड़ी धूम देखने को मिल रही हैं। इस साल अधिक मात्रा में लोग छठ व्रत कर रहे हैं। जिसके कारण मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अन्य जिलों में भी फल की मांग तेजी के साथ बढ़ रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के मंडियों में कश्मीर से सेब, नागपुर और हिमाचल से संतरा, पंजाब और राजस्थान से किन्नू आ रही हैं। जबकि मद्रास से नारियल और ठाकुरगंज से केला, सिल्लीगुड़ी से अन्नानास और नासिक से अनार की सप्लाई हो रही हैं।

छठ को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा 400 ट्रक फल, जानें भाव?

संतरा 70 से 80 रुपए किलो

एक केले के घउर की कीमत 250 से 500 तक। 

सेब 70 से लेकर 100 रुपए किलो।

0 comments:

Post a Comment