दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया समेत 11 जिलों के किसानों को मिल रहा 75% सब्सिडी

न्यूज डेस्क: बिहार के दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया समेत 11 जिलों के किसानों को मखाना की खेती के लिए सरकार के द्वारा 75% प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही हैं, ताकि राज्य में मखाना के उत्पादन को बढ़ाया जा सके। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार  बिहार के कटिहार, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, अररिया, पश्चिम चम्पारण, मधेपुरा, मधुबनी और सीतामढ़ी जिले के किसान मखाना विकास योजना के तहत सब्सिडी लेकर मखाना की खेती को बढ़ा सकते हैं।

आपको बता दें की सरकार ने मखाना की खेती करने के लिये 97,000 रुपये की अधिकतम इकाई लागत तय की हैं। अगर मखाना की खेती में आपको कम से कम 97,000 रुपये का खर्च आता हैं तो सरकार की तरफ से 75 प्रतिशत सब्सिडी यानी 72,750 रुपये तक अनुदान दिया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन : इन जिलों के किसान अगर मखाना विकास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप बिहार कृषि विभाग के ऑफिशियल पोर्टल state.bihar.gov.in/krishi/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आप इस योजना की जानकारी प्राप्त करें।

0 comments:

Post a Comment