मुजफ्फरपुर में 1 नवंबर से अग्निवीर बहाली, 8 जिलों के युवाओं को मौका

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में एक नवंबर से अग्निवीर बहाली शुरू होने वाली हैं। इसको लेकर यहां तैयारी कर ली गई हैं। युवा इस मैदान में उपस्थित होकर अग्निवीर बहाली में भाग ले सकते हैं। 

खबर के अनुसार मुजफ्फरपुर में अग्निवीर की ये बहाली 1 नवंबर से शुरू होगी जो 10 दिसंबर तक चलेगी। इस बहाली में 8 जिलों के युवा भाग लेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एक नवंबर की सुबह सात बजे से युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा।

आपको बता दें की इस बहाली को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से इस सन्दर्भ में संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है। साथ ही साथ जिले के 16 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

इन जिलों के युवा लेंगे भाग : इस अग्निवीर बहाली में  मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण, दरभंगा व मधुबनी के युवा शामिल होंगे। इसके बारे में और आधिकारिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment