सब्जी बेचने वाले कारोबारियों की मानें तो यूपी के अलग-अलग जिलों में हुई बेमौसम बारिश से सब्जियों की फसल खराब हो गई हैं। जिसके कारण बाजार में भरपूर मात्रा में सब्जी नहीं आ पा रही हैं। जिससे की इसके दामों में वृद्धि देखने को मिल रही हैं।
बता दें की बाजार में जबतक नई सब्जी आना शुरू नहीं होगा तबतक लोगों को महंगी सब्जियां ही खरीदनी पड़ेगी। अगले एक महीनों तक सब्जी की कीमतों में कमी होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके दामों में और भी वृद्धि होगी।
यूपी में हरी सब्जियों के भाव।
गोभी 40 रु/पीस।
भिंडी 40 रुपये किलो।
मिर्च 60 रुपये किलो।
सेम 120 रुपये किलो।
माटर 50 रुपये किलो।
नींबू र80 रुपये किलो।
कद्दू 20 रुपये किलो।
लौकी 40 रुपये किलो।
तोरई 50 रुपये किलो।
करेला 50 रुपये किलो।
परवल 80 रुपये किलो।
पालक 40 रुपये किलो।
शिमला मिर्च 60 रुपये किलो।
0 comments:
Post a Comment