नई दिल्ली में Junior Officer समेत 89 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: नई दिल्ली में Junior Officer समेत 89 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए National Seeds Corporation Limited (NSCL) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : National Seeds Corporation Limited (NSCL) ने Junior Officer, Management Trainee & Other Posts के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार स्नातक, बीएससी, डिप्लोमा आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 25 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप National Seeds Corporation Limited (NSCL) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.indiaseeds.com/

नौकरी करने का स्थान :  Corporate Office (New Delhi), Regional / Area Otllces and Farrns (located all over India)

वेतनमान : नियमानुसार (नोटिश देखें)

0 comments:

Post a Comment