महुआ मर्दों में स्पर्म बढ़ाएं, शीघ्रपतन को दूर करें?
1 .महुआ और दूध का एक साथ सेवन करने से पुरुषों की इंफर्टिलिटी की समस्या को दूर किया जा सकता है और पुरुष आसानी से पिता बन जाते हैं।
2 .अगर आप हर दिन दूध के साथ महुआ खाते हैं तो शीघ्रपतन या फिर लो स्पर्म काउंट की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
3 .महुआ के सूखे फूलों को दूध में उबालकर पिएं, इससे आपकी इंफर्टिलिटी की परेशानी दूर होगी और यौन उत्तेजना में वृद्धि होगी।
4 .महुआ और दूध का एक साथ सेवन करने से शरीर की फुर्ती को बढ़ाने में मदद मिलती हैं। इससे पुरुष नई ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
5 .अगर आपके शरीर में स्पर्म नहीं बन रहा हैं तो आप दूध के साथ महुआ का नियमित सेवन करें। इससे स्पर्म बढ़ाने में मदद मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment