योगी सरकार का फैसला, अब गांव-गांव में मिलेगी ये सुविधाएं

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास और ई-गवर्नेंस को तेज गति देने के लिए नई पहल कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों (बी-पैक्स) को अब जन सेवा केंद्र में बदला जा रहा है। इस पहल के तहत ग्रामीण अपने जरूरी सरकारी कार्य अपने ही गांव में संपन्न कर सकते हैं, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होती है।

गोरखपुर में नया विस्तार

गोरखपुर जिले में कुल 195 बी-पैक्स समितियों में से 106 पर जन सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता नीरज कुमार के अनुसार, इन केंद्रों पर ग्रामीण अब जन्म, मृत्यु, निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इससे शहरों के कार्यालयों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रह गई।

ग्रामीणों के लिए लाभ

जन सेवा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण अब कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं: बिजली बिल जमा करना, मोबाइल रिचार्ज, जीवन बीमा प्रीमियम भुगतान, आधार कार्ड से पैसे की निकासी। इन सुविधाओं से न केवल ग्रामीणों का समय और पैसा बचता है, बल्कि सरकारी सेवाओं की गति भी बढ़ती है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना

गोरखपुर में दो बी-पैक्स समितियों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी खोले गए हैं। ये केंद्र पिपराइच ब्लॉक के बी-पैक्स अगया और कौड़ीराम ब्लॉक के बेलीपार बिस्टौली में स्थापित किए गए हैं। यहां ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर सस्ती और न्यूनतम दर पर जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment