बिहार में प्रमोशन पर बड़ा फैसला, इन कर्मियों को खुशखबरी!

पटना। बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सकों और चिकित्सक शिक्षकों के लिए एक अहम प्रशासनिक निर्णय लिया है। लंबे समय से प्रोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे डॉक्टरों को बड़ी राहत देते हुए विभाग ने 1,222 चिकित्सकों को एश्योर्ड करियर प्रमोशन (ACP) और डायनमिक एश्योर्ड करियर प्रमोशन (DACP) का लाभ देने का आदेश जारी किया है। इस फैसले से राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों में उत्साह का माहौल है।

उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया निर्णय

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह फैसला 28 नवंबर 2025 को राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया था। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के नियमित चिकित्सकों और चिकित्सक शिक्षकों की सेवा अवधि और पात्रता की विस्तृत समीक्षा की गई। उसी के आधार पर योग्य डॉक्टरों को समयबद्ध प्रोन्नति देने की अनुशंसा की गई, जिस पर अब औपचारिक स्वीकृति मिल गई है।

अलग-अलग वेतन स्तरों पर मिला प्रमोशन

जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रोन्नति का लाभ विभिन्न वेतन स्तरों पर दिया गया है।

610 डॉक्टरों को लेवल-11 (ग्रेड पे 6,600 रुपये)

410 डॉक्टरों को लेवल-12 (ग्रेड पे 7,600 रुपये)

131 डॉक्टरों को लेवल-13 (ग्रेड पे 8,700 रुपये)

71 चिकित्सकों को लेवल-14 (ग्रेड पे 10,000 रुपये)

इन सभी को सेवा अवधि पूरी होने के बाद यह लाभ प्रदान किया गया है, जिससे उनकी आय और पद दोनों में बढ़ोतरी होगी।

कुछ आवेदन हुए अस्वीकृत

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुल आवेदनों में से 203 डॉक्टरों के आवेदन विभिन्न कारणों से स्वीकार नहीं किए जा सके। सेवा अभिलेखों की कमी, पात्रता संबंधी शर्तें पूरी न होना या तकनीकी त्रुटियों के कारण इन आवेदनों को अविचारणीय घोषित किया गया है। अस्वीकृत आवेदनों की पूरी जानकारी भी विभागीय वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

आगे भी जारी रहेगा प्रोन्नति का सिलसिला

विभाग का दावा है कि भविष्य में भी प्रोन्नति से जुड़े मामलों का निपटारा नियमित अंतराल पर किया जाएगा, ताकि योग्य और पात्र चिकित्सकों को समय पर उनका अधिकार मिल सके। यह फैसला राज्य के डॉक्टरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी माना जा रहा है और इससे स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

0 comments:

Post a Comment