कम बजट, सटीक रणनीति
रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान मुंबई इंडियंस ने अपने कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखा, जिसकी वजह से टीम को ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करना पड़ा। इसी कारण नीलामी में मुंबई सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी। बावजूद इसके, फ्रेंचाइजी ने बेहद समझदारी से खरीदारी करते हुए टीम को मजबूती दी।
मजबूत दिख रही है टीम
पिछले कुछ वर्षों में निराशाजनक नतीजों के बाद इस बार मुंबई इंडियंस की टीम संतुलित नजर आती है। अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं का अच्छा मिश्रण टीम को मजबूती देता है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में जब टीम मार्च के आखिर में मैदान पर उतरेगी, तो उससे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
रिटेन किए गए खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस ने जिन प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उनमें हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रयान रिकलटन, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गफनजर, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विल जैक्स, रघु शर्मा और राज अंगद बावा शामिल हैं।
ट्रेड के जरिए जुड़े नए चेहरे
टीम ने ट्रेड विंडो का भी भरपूर फायदा उठाया। शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस), मयंक मार्कंडेय (कोलकाता नाइट राइडर्स) और शार्दुल ठाकुर (लखनऊ सुपर जायंट्स) को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल किया गया, जिससे गेंदबाजी और ऑलराउंड विकल्प और मजबूत हुए।
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने सीमित बजट में कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।
क्विंटन डिकॉक – 1 करोड़ रुपये
मयंक रावत – 30 लाख रुपये
मोहम्मद इजहार – 30 लाख रुपये
दानिश मालेवार – 30 लाख रुपये
अथर्व अंकोलेकर – 30 लाख रुपये
क्या बदलेगा मुंबई का भाग्य?
कुल मिलाकर, मुंबई इंडियंस ने इस बार कम खर्च में एक मजबूत और संतुलित स्क्वॉड तैयार किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह टीम आईपीएल 2026 में अपने पुराने स्वर्णिम दौर को दोहरा पाती है या नहीं।

0 comments:
Post a Comment