इसके बाद ये युवा अपने गांव में ‘ड्रोन प्लैनेट सुविधा केंद्र’ चलाएंगे और किसानों को ड्रोन आधारित सेवाएँ प्रदान करेंगे। इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए AVPL इंटरनेशनल ने यूपी सरकार के साथ साझेदारी की है। उद्देश्य है एक गांव, एक ड्रोन उद्यमी का सपना साकार करना।
16 राज्यों में सफलता के बाद अब यूपी की बारी
AVPL इंटरनेशनल पहले ही 16 राज्यों में 70 से अधिक कृषि-टेक केंद्र चला रही है। अब उत्तर प्रदेश के सैकड़ों गांवों में यह मॉडल लागू किया जाएगा। योजना का मकसद है कि हर गांव में एक प्रशिक्षित नौजवान हो, जो खेती के काम को आधुनिक तकनीक से जोड़े और खुद भी आत्मनिर्भर बने।
ड्रोन प्लैनेट सुविधा केंद्र पर मिलेंगी ये सेवाएं
ये केंद्र केवल ड्रोन उड़ाने तक सीमित नहीं होंगे। यहां ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। केंद्र की मुख्य सुविधाएं— ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग, फसल की बीमारी और स्थिति की पहचान के लिए सलाह, खाद, बीज, कीटनाशक और कृषि सामग्री की उपलब्धता, किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीक की गाइडेंस, ड्रोन द्वारा फसल पर दवा छिड़काव की सेवा। यानी एक ही जगह पर खेती से जुड़ी हर जरूरत का समाधान उपलब्ध होगा।
खेती में लाभ, युवाओं को रोजगार
ड्रोन से दवा छिड़काव करने पर कम रसायन लगता है, पानी की बचत होती है, फसल बेहतर होती है, खेत में जोखिम कम होता है, किसानों का खर्चा घटता है। दूसरी तरफ युवाओं को गांव में ही अपना रोजगार शुरू करने का मौका मिलेगा। फसल-प्रबंधन से लेकर उड़ान प्रशिक्षण तक, कई तरीकों से कमाई बढ़ाई जा सकती है।

0 comments:
Post a Comment