ADB रिपोर्ट: जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 7.2%
एशियाई विकास बैंक की नई “एशिया डेवलपमेंट आउटलुक” रिपोर्ट में भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7.2% कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी दरों में कटौती और घरेलू खपत में वृद्धि ने अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में भारत की GDP वृद्धि 8.2% रही, जो पिछले छह तिमाहियों में सबसे अधिक है। विनिर्माण, सेवाओं और मजबूत खपत की वजह से भारत पूरे एशिया की ग्रोथ को भी आगे बढ़ा रहा है, जहां समग्र वृद्धि 5.1% रहने का अनुमान है।
RBI ने बढ़ाया GDP अनुमान: 7.3% तक
भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए GDP अनुमान को 6.8% से बढ़ाकर 7.3% कर दिया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि त्योहारों के दौरान मजबूत मांग, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, सरकार का बढ़ा पूंजीगत व्यय, जीएसटी में कटौती और बेहतर कृषि उत्पादन ने विकास को बल दिया है।
तेजी की वजहें और प्रभाव
देश की पहली छमाही में GDP वृद्धि 8% रही, और शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में खपत मजबूत रही। निवेश गतिविधियों में तेजी और कॉरपोरेट सेक्टर में ऋण की मांग बढ़ने से भविष्य में और भी बेहतर ग्रोथ की संभावना है। इस तेज़ रफ्तार से विकास का असर रोजगार, उत्पादन और निर्यात जैसे कई क्षेत्रों में दिखाई देगा।

0 comments:
Post a Comment