खबर के अनुसार बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3161 पंचायत सचिवों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया इसी महीने विभाग शुरू करेगा। पंचायतों में विकास कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करने के लिए इनकी तैनाती की जाएगी।
बता दें की पंचायती राज विभाग ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक जितने भी पद खाली हैं उन सभी पदों को भर्ती करने जा रही हैं। कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पहले से चल रही हैं तो वहीं कई पदों पर भर्ती को लेकर तैयारी की जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पंचायत सचिव के साथ साथ जिला स्तर पर अभियंत्रण संगठन कार्यालयों के संचालन के लिये तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मियों की भी भर्ती की जाएगी। साथ ही साथ इंजीनियरों के खाली पड़े पदों को भी भरा जायेगा।
0 comments:
Post a Comment