दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, लखनऊ समेत देशभर के लिए 7301 पदों पर भर्तियां

न्यूज डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे देशभर के युवाओं के लिए बल्ले-बल्ले हो रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एसएससी ने दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, लखनऊ समेत देशभर के लिए 7301 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चूका हैं। 

पदों का विवरण : खबर के अनुसार एसएससी ने एमटीएस और हवलदार के कुल 7301 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

ऐसे करें आवेदन : आपको बता दें की एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ssc.nic.in वेबसाइट पर पर जाकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लें। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार एसएससी के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम के माध्यम से होगा। एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में आमंत्रित किये जायेगा। 

उम्मीदवारों की योग्यता : एमटीएस और हवलदार के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होना होगा।

वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार वेतन मिलेगा। 

कहां होगी तैनाती : केंद्र सरकार के विभागों और संस्थानों में।

नोटिश के लिए वेबसाइट : https://ssc.nic.in/Portal/Notices

0 comments:

Post a Comment