लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर, आगरा समेत सभी जिलों में 1 लाख तक मिलेगा फ्री लोन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार यूपी के लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर, आगरा समेत सभी जिलों में श्रमिकों को 1 लाख तक का फ्री लोन उपलब्ध कराएगी। इसको लेकर मंजूरी दे दी गई हैं।

खबर के अनुसार योगी सरकार ने ये फैसला किया हैं की श्रमिकों को एक लाख रुपये तक का कोलेटरल फ्री लोन दिया जायेगा। इस लोन की मदद से श्रमिक कोई भी काम कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें श्रमिक क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बोओसीडब्लू) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे श्रमिकों को काफी फायदा होगा और इन्हे बिना किसी गारंटी के एक लाख तक का लोन मिल जायेगा।

इतना ही नहीं योगी सरकार ने श्रमिकों के बच्चों के लिए फ्री शिक्षा की भी स्वीकृति दी हैं। श्रमिकों के बच्चों को छह माह में स्नातक स्तर पर मुफ्त शिक्षा दिलाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई हैं। इससे श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई करने में आर्थिक समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment