खबर के अनुसार बिहार के स्कूलों में साइंस लैब बनाने के लिए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और आइआइटी पटना के निदेशक प्रो त्रिलोक नाथ सिंह और बीइपी के निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। जिससे साइंस लैब बनाने का रास्ता साफ हो गया हैं।
आपको बता दें की आइआइटी पटना राज्य के अलग-अलग जिलों के 50 स्कूलों में भौतिकी और रसायन की मॉडल लैब स्थापित करेगा। पहले चरण में ये साइंस लैब पटना जिले के सात हाईस्कूलों में बनाया जायेगा। इसके लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया हैं। यह लैब आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा। जहां हाईस्कूल के छात्र साइंस का प्रैक्टिकल कर सकेंगे।
पटना के इन स्कूलों में बनेगा साइंस लैब?
टीके घोष एकेडमी,
पटना कॉलेजिएट,
राजकीय बालिका उमावि बांकीपुर,
शहीद राजेंद्र सिंह राउमावि गर्दनीबाग,
आरएसएम रेलवे एडेड उवि मोकामा घाट,
देवीपद चौधरी स्मारक मिलर राउमावि पटना,
मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उवि, बख्तियारपुर,
0 comments:
Post a Comment