खबर के अनुसार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की 05425/05426 नंबर की गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन अन्य सवारी गाड़ियों की तरह स्पेशल के रूप में ही चलेगी। इसका किराया एक्सप्रेस ट्रेन जितना ही होगा।
गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन का टाइमटेबल।
ट्रेन नंबर 05425 : गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर गोरखपुर से सुबह 07.10 बजे रवाना होकर दोपहर बाद 01.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05426 : अयोध्या-गोरखपुर पैसेंजर अयोध्या से दोपहर बाद 01.45 बजे रवाना होकर शाम 07.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन।
यह पैसेंजर ट्रेन आने और जानें दोनों समय डोमिनगढ़, जगतबेला, सहजनवा, सिहापार हाल्ट, मगहर, खलीलाबाद, चुरेब, मुंडेरवा, ओरवारा, बस्ती, गोविन्दनगर, टिनिच, गौर, बभनान, परसा तिवारी, बभनजोतिया हाल्ट, स्वामी नारायण छपिया, मसकनवा, लाखपत नगर, मनकापुर जंक्शन, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हाल्ट पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment