खबर के अनुसार वर्तमान में किसानों को गेहूं बेचने के लिए सरकारी क्रय केंद्रों पर जाना पड़ता हैं। लेकिन खाद्य एवं रसद विभाग यह व्यवस्था कर रहा है कि मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गांव-गांव जाकर गेहूं खरीदा जाए। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
बता दें की खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक किस गांव में किस तिथि को गेहूं की खरीद होगी, इसकी सूचना क्रय केंद्र प्रभारी मोबाइल ग्राम प्रधान एवं संबंधित उचित दर विक्रेता को देंगे। इसके बाद गांव में जा कर गेहूं की खरीद की जाएगी।
गांव के किसान सरकार के द्वारा निर्धारित कीमतों पर अपनी गेहूं को बेच सकेंगे। गांव में कांटा लगाकर गेहूं खरीदा जाएगा और ट्रक में लोड कर गेहूं सीधा भारतीय खाद्य निगम को भेज दिया जाएगा। इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment