खबर के अनुसार यूपी के तेल तिलहन बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सरसों का तेल 164 रुपये प्रति लीटर पर आकर टिक गया है। राज्य में सरसों तेल की औसतन कीमत 164 रुपये हैं। हालांकि इसके दामों में अभी उत्तार-चढ़ाव बना हुआ हैं।
आपको बता दें की 2021 में कोरोना महामारी के कारण सरसों के तेल के रेट 210 रुपये तक पहुंच गए थे। लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कई बड़े फैसलों से सरसों तेल के दामों में लगातार गिरावट आ रही हैं और सरसों तेल सस्ता हो रहा हैं।
हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पॉम आयल, सनफ्लावर के साथ साथ सरसों के तेल के दामों में एकबार फिर से तेजी आ रही हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में फिलहाल सरसों तेल के दाम अभी स्थिर हैं। इस साल भारत में सरसों के पैदावार अच्छा हुआ हैं और धीरे-धीरे बाजार में आने शुरू भी हो गए हैं।
यूपी में सरसों तेल हुआ सस्ता, जानें लखनऊ, मेरठ, बरेली, आगरा, इटावा, बस्ती का रेट?
लखनऊ में सरसों तेल का रेट : 169 से 170 रुपये लीटर।
मेरठ में सरसों तेल का रेट : 167 से 170 रुपये लीटर।
आगरा में सरसों तेल का रेट : 168 से 170 रुपये लीटर।
बरेली में सरसों तेल का रेट : 164 से 169 रुपये लीटर।
इटावा में सरसों तेल का रेट : 164 से 169 रुपये लीटर।
बस्ती में सरसों तेल का रेट : 164 से 167 रुपये लीटर।
नोट : ब्रांड के अनुसार सरसों तेल के दामों में अंतर हो सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment