कोलकाता, हावड़ा, हुबली, वीरभूम समेत सभी जिलों में ऐसे निकालें जमीन का खतियान

न्यूज डेस्क: पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली, वीरभूम समेत सभी जिलों में रहने वाले लोग ऑनलाइन के द्वारा जमीन का खतियान निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जमीन का खतियान उपलब्ध करा दिया हैं। 

खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल के किसी भी जिले में रहने वाले लोग ऑनलाइन के द्वारा अपने जमीन-खेत का रिकॉर्ड देख सकते हैं और उसे निकाल भी सकते हैं। डिजिटल इंडिया के तहत पश्चिम बंगाल में भी जमीन के दस्तावेजों को डिजिटल किया जा रहा हैं। 

आपको बता दें की बांग्लार भूमि पर खतियान प्लाट इनफार्मेशन निकालने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी और ना ही आपसे किसी तरह का कोई शुल्क लिया जायेगा। जमीन के ये दस्तावेज आप फ्री में ऑनलाइन के द्वारा डाउनलोड कर सकेंगे।

कोलकाता, हावड़ा, हुबली, वीरभूम समेत सभी जिलों में ऐसे निकालें जमीन का खतियान?

स्टेप -1. आप वेबसाइट https://banglarbhumi.gov.in/BanglarBhumi/Home.action को ओपन करें। 

स्टेप -2. इसके बाद Know Your Property ऑप्शन को सलेक्ट करें।

स्टेप -3.अब आप जिला, ब्लॉक, मौजा को सलेक्ट करें।

स्टेप- 4. इसके बाद आओ Search By Khatian को चुनें।

स्टेप -5. अब आप Khatian Information Check करें।

स्टेप -6. Search By Plot को चुनें और bhulekh check करें।

0 comments:

Post a Comment